Skip to main content

वेश्विक परिवार दिवस - 1 जनवरी

वेश्विक  परिवार दिवस - 1 जनवरी


वेश्विक  परिवार दिवस - 1 जनवरी
वेश्विक  परिवार दिवस - 1 जनवरी

 वैश्विक परिवार दिवस 1 जनवरी को मनाया जाता है।

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट सामान्य ज्ञान पर। दोस्तों हम आपके लिए हर दिन आपके लिए सामान्य ज्ञान से सम्बंधित कुछ ना कुछ इंपॉर्टेंट आर्टिकल लेकर आते रहते हैं।

आज का जो हमारा आर्टिकल है वह है वैश्विक परिवार  दिवस  

वैश्विक परिवार दिवस कब मनाया जाता है?

प्यारे साथियों वैश्विक परिवार दिवस 1जनवरी को मनाया जाता है ।

यह संयुक्त राष्ट्र द्वारा 1977 में घोषित किया गया था तो चलिए पढ़ते हैं पूरा आर्टिकल वैश्विक परिवार दिवस ।

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में परिवार के साथ समय बिताना बहुत मुश्किल है। 

कोई अगर अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहे तो भी मुश्किल से समय निकाल पाता है। क्योंकि हर किसी को अपनी रोजी रोटी के लिए परिवार से दूर रहना पड़ता है हर दिन ऑफिस जाना पड़ता है।

इस प्रकार परिवार में सब साथ होते हुए भी अलग - अलग होते जाते हैं ।

इस बात को समझते हुए संयुक्त राष्ट्र ने 1977 में वैश्विक परिवार दिवस मनाने की घोषणा की थी। यह दिवस 1 जनवरी को मनाने के लिए तय किया गया था।

इस दिवस का उद्देश्य विश्व शांति है. इस दिन परिवार को लोग साथ आयें और एकजुट होकर नये समाज की रचना करें, यही इस दिवस का उद्देश्य है।

आज के समाज में इसकी अत्यधिक आवश्यकता है क्योंकि आज के परिवार का मुखिया ही नहीं बल्कि आज के परिवार का युवा भी किसी ने किसी तरीके से परिवार से दूर होता जाता है ।चाहे वह मोबाइल में गेम खेलते हुए परिवार से दूर हुए या पढ़ाई के बोझ से परिवार से दूर रहे या दूर हुए हों।

इसके अलावा बुड्ढे बुजुर्ग, महिलाएं, पुरुष भी किसी न किसी कारण से अपने परिवार के साथ समय नहीं बिता पाते हैं ।

वैश्विक परिवार दिवस अति महत्वपूर्ण है क्योंकि इस दिन परिवार के लोग एक दिन एक साथ रहते हैं एक दूसरे को समझते हैं इससे परिवार में एकता बनी रहती है ।

इस प्रकार हम यह भी कह सकते हैं कि यह दिवस परिवार में एकता स्थापित करता है और परिवार में परस्पर एक दूसरे व्यक्ति की भावनाओं को समझने का मौका देता है।

यह दिवस उन बच्चों के लिए भी अति महत्वपूर्ण है जो अपना सारा समय मोबाइल चलाने में या फिर गेम खेलने में बिताते हैं मोबाइल चलाने से और गेम खेलने से बच्चे एक काल्पनिक दुनिया में चले जाते हैं और अपने परिवार से दूर होते जाते हैं।

लेकिन 1 जनवरी को अगर यह दिवस परिवार के सभी लोग साथ मिलकर मनाएं तो यह दूरी भी खत्म हो सकती है ।

इस दिवस को मनाने के लिए परिवार के लोग कोई पिकनिक प्लान कर सकते हैं वहां सब मिलकर खेल सकते हैं बातें कर सकते हैं खाना खा सकते हैं और एक दिन सब लोग हंस खेलकर सब साथ मिलकर बिता सकते हैं ।

इसके अलावा कहीं घूमने का प्लान कर सकते हैं,  जैसे :- चिड़ियाघर, दर्शनीय स्थल, बाग बगीचे, नदी का किनारा, समुद्र का किनारा, मंदिर, चर्च, आदि।

इस प्रकार हम कह सकते हैं कि यह दिवस विश्व के प्रत्येक व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण है।

इस दिवस को विश्व के प्रत्येक व्यक्ति को मनाना चाहिए जिससे उसके परिवार के बीच हुई दूरियां खत्म की जा सके और लोग एक दूसरे को समझ सके क्योंकि आज की दुनिया में परिवार में एकता होना बहुत जरूरी है।

परिवार में अगर एकता नहीं होती है तो वह परिवार जल्द ही पतन की ओर चला जाता है परिवार में मतभेद उत्पन्न होते हैं जिससे परिवार बिखर जाता है।

परिवार में मतभेद उत्पन्न न हो परिवार में एकता बनी रहे इसके लिए साल में 1 दिन ऐसा जरूर होना चाहिए जिस दिन परिवार के सब लोग बैठ कर बातें कर सके एक दूसरे को समझ सके और वह दिन होता है 1 जनवरी।

अगर परिवार में एकता रहेगी, परिवार के सदस्य सदस्यों के बीच सामंजस्य रहेगा, परिवार में एकता रहेगी तो विश्व में भी शांति बनी रहेगी।

विश्व में शांति बनाए रखने के लिए संयुक्त राष्ट्र नें 1 जनवरी को वैश्विक परिवार दिवस मनाए जाने की घोषणा की जोकि सब के लिए अति महत्वपूर्ण है ।

Comments

Popular posts from this blog

करंट अफेयर्स महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर, सामान्य ज्ञान, current affairs important question and answer in hindi

करंट अफेयर्स महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर, सामान्य ज्ञान, current affairs important question and answer in hindi करंट अफेयर्स महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर, सामान्य ज्ञान, current affairs important question and answer in hindi रीट, ग्रेड - I, बैंक एग्जाम , आरआरबी एनटीपीसी, ग्रुप डी करेंट अफेयर्स (REET, GRADE - I ,BANK EXAM ,RRB NTPC, Group D Current Affairs) करेंट अफेयर्स (Current Affairs) 1. हाल ही में किस बैंक ने अमेज़न एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट पर वॉयस-बैंकिंग सेवा शुरू की है? उत्तर: आईसीआईसीआई बैंक 2. लाईसेनिया करेज, जिनका हाल ही में निधन हुआ, किस देश के पूर्व प्रधानमंत्री थे? उत्तर: फिजी 3. भारतीय खाद्य प्रसंस्करण प्रौद्योगिकी संस्थान का मुख्य परिसर कहाँ पर स्थित है? उत्तर: तमिलनाडु 4. ‘खोंगजोम दिवस’ किस भारतीय राज्य/केंद्रशासित प्रदेश में युद्ध के नायकों को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है? उत्तर: मणिपुर 5. HRD द्वारा शुरू किए गए कार्यक्रम का नाम क्या है, जो लोगों और संगठनों को ई-लर्निंग के लिए संसाधनों का योगदान करने के लिए आमंत्रित करता है?

खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी

खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी सिंहासन हिल उठे राजवंषों ने भृकुटी तनी थी, बूढ़े भारत में आई फिर से नयी जवानी थी, गुमी हुई आज़ादी की कीमत सबने पहचानी थी, दूर फिरंगी को करने की सब ने मन में ठनी थी। चमक उठी सन सत्तावन में, यह तलवार पुरानी थी, बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी, खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी। कानपुर के नाना की मुह बोली बहन छब्बिली थी, लक्ष्मीबाई नाम, पिता की वो संतान अकेली थी, नाना के सॅंग पढ़ती थी वो नाना के सॅंग खेली थी बरछी, ढाल, कृपाण, कटारी, उसकी यही सहेली थी। वीर शिवाजी की गाथाएँ उसकी याद ज़बानी थी, बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी, खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी। लक्ष्मी थी या दुर्गा थी वो स्वयं वीरता की अवतार, देख मराठे पुलकित होते उसकी तलवारों के वार, नकली युध-व्यूह की रचना और खेलना खूब शिकार, सैन्य घेरना, दुर्ग तोड़ना यह थे उसके प्रिय खिलवाड़। महाराष्‍ट्रा-कुल-देवी उसकी भी आराध्या भवानी थी, बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी, खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाल